मुख्यमंत्री धामी ने ‘चखा’ दून अस्पताल का ‘दाल-चावल’
निरीक्षण के दौरान जाना मरीजों का हालचाल, अधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अचानक ही दून अस्पताल पहुंचे। धामी ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसबीच भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं सीएम ने अस्पताल में परोसे जाने वाला भोजन भी चखा।
दून अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू और डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनसे सुविधाओं पर फीडबैक भी लिया। इसबीच सीएम ने मरीजों को परोसा जाने वाला भोजन खुद भी खाया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई पर खास ध्यान देने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े, अस्पताल में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मरीजों के साथ तीमारदारों से भी मधुरता से व्यवहार किया जाए। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।