ऋषिकेशएजुकेशन

Rishikesh: महासभा ने किया डॉ. विक्रम रावत को सम्मानित

गोल्ड मेडिलिस्ट डॉ. रावत ने 12वीं बार की यूजीसी नेट परीक्षा पास

ऋषिकेश। 12वीं बार यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विक्रम सिंह रावत को उनकी उपलब्धियों के लिए अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने सम्मानित किया। महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने उनकी कामयाबी को युवाओं के लिए प्रेरक बताया।

इस अवसर पर मूलरूप से बछेलीखाल देवप्रयाग निवासी और हाल में मुनिकीरेती में रहने वाले गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विक्रम सिंह रावत ने 12वीं बार यूजीसी नेट की परीक्षा योग विषय में उत्तीर्ण की है। उन्होंने परीक्षा में 300 में से 210 (70 प्रतिशत) अंक हासिल किए हैं। उन्होंने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। प्रोफेसर पारन गौड़ा के निर्देशन में EnÈncing the Quality fo Life fo Ageing Elders Through Yoga Practices विषय पर शोध पूरा किया है।

डॉ. रावत ने बताया कि उन्होंने 2023 में उत्तराखंड मुक्त विवि से मनोविज्ञान विषय में एम.ए. में यूनिवर्सिटी टॉपर रहे थे। वर्ष 2015 में उत्तराखंड संस्कृत विवि हरिद्वार से योग विषय में एम.ए. में सर्वोच्च अंक लाने पर उन्हें स्वर्ण मिला था। वर्ष 2017 में इसी विवि उन्होंने योग विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button