नेपालीफार्म से होकर जाएं दून और एयरपोर्ट
रानीपोखरी में जाखन नदी पर पुल ढहने के बाद रूट डायवर्ट
ऋषिकेश। ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने पुल के ढहने के बाद आने-जाने वाले वाहनों को अब नेपालीफार्म से होकर गुजारा जा रह है। इसके चलते हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। शुक्रवार को दोपहर बाद से शाम तक जाम लगा रहा।
55 वर्ष पहले 1964-65 में जाखन नदी पर बने 431.60 मीटर लंबे पुल का एक हिस्सा नदी में उफान के चलते अचानक से भरभराकर गिर गया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही के चलते दो लोडर और एक कार पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
तत्काल पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और पीडब्ल्यूडी इंजीनियर मौके पर पहुंचे। उन्होंने देहरादून-ऋषिकेश और एयरपोर्ट आने-जाने वाले वाहनों को नेपालीफार्म की ओर डायवर्ट किया। इससे हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। ऋषिकेश में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर भी वाहनों की बढोत्तरी से शहर और श्यामपुर क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा हो गई।
डोईवाला एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने नदी में पानी कम होने के बाद पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर वैकल्पिक व्यवस्था और पुल की मरम्मत कर पाएंगे। फिलहाल लोगों से यही अपील है कि वह एयरपोर्ट और राजधानी देहरादून जाने के लिए ऋषिकेश-देहरादून की मार्ग की बजाए हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे का रूख करें।