ऋषिकेश। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर अवरूद्ध मुख्य मार्गों ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 और ऋषिकेश-नरेंद्रनगर-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 94 को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। दुरुस्त होने के बाद ही
बीते रोज पहाड के अनेक हिस्सों में अत्यधिक बरसात का कहर अब साफ दिख रहा है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग अलग-अलग क्षेत्रों में मलबा आने के चलते कई दिनों से बाधित है। जबकि भारी भूस्खलन के चलते ऋषिकेश-चंबा-उत्तरकाशी मार्ग पर फकोट में सड़क का एक बड़ा हिस्सा सिरे से ढह गया है। टिहरी जनपद से गुजरने वाले दोनों ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन बेहद खतरनाक हो चुका है।
अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने दोनों ही रास्तों को फिलहाल बंद कर दिया है। जिसके चलते पहाड़ी क्षेत्र मैदानी हिस्सों से पूरी तरह से कट चुके हैं। हालांकि मार्गों को खोलने के लिए सरकारी मशीनरी भूस्खलन क्षेत्रों में लगातार प्रयास जारी रखे हुए है।
जिलाधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव जारी आदेश में एनएच-58 को तपोवन से मलेथा तक और एनएच-94 को नरेंद्रनगर से चंबा के बीच सामान्य स्थिति होने तक बंदर रखने के आदेश जारी किए हैं।