झांसाः शादी के बहाने से युवक ने लूटी अस्मत, गिरफ्तार
Crime News: ऋषिकेश। देहरादून निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूट ली। शादी नहीं करने पर पीड़िता शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची। पीड़िता ने युवक पर परिजनों के साथ बदसलूकी का आरोप भी लगाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पेशी के बाद अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
कोतवाल रवि सैनी के अनुसार देहरादून स्थित पटेलनगर निवासी अंकित ऋषिकेश की रहने वाली एक युवती के संपर्क में आया। इसबीच दोनों की दोस्ती हुई और अंकित ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। मुकरने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी पहले परिजनों को दी, तो आरोप है कि अंकित ने परिजनों के साथ भी बदसलूकी की।
कोतवाल ने बताया कि शिकायत पर पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार करने में कामयाबी भी हासिल की। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।