उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर ज्योतिषाचार्य डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल की भविष्यवाणी आखिर सच साबित हुई। भाजपा विधानमंडल दल ने आज पुष्कर सिंह धामी को दोबारा उत्तराखंड की कमान सौंपने पर अपनी मुहर लगाई है।
बता दें कि डॉ घिल्डियाल ने कुछ दिन पूर्व ‘शिखर हिमालय’ न्यूज पोर्टल के जरिए पुष्कर सिंह धाम को लेकर भविष्यवाणी की थी। उन्होंने उत्तराखंड के ग्रह नक्षत्रों का आकलन कर बताया था कि राज्य का नया सीएम कोई स्त्री, दलित या फिर सामान्य कार्यकर्ता बनाया जा सकता है। तब उन्होंने धामी की संभावनाओं से प्रबल बताया था।
डॉ घिल्डियाल इससे पूर्व भी कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं। जिनमें से कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई। उनका कहना है कि सीएम पद के दावेदारों को लेकर भी शिखर हिमालय में भविष्यवाणी की थी। जो कि सही साबित हुई।
ये तो रिजल्ट आने के बाद मैंने अपने मित्रों से कह दिया था , क्योंकि चुनाव धामी जी के नेतृत्व में और मोदी जी के नाम से ही जीती है भाजपा , गुटबाजी के चक्कर में धामी जी , हरीश रावत जी को जानबूझकर हराया गया ताकि वो सीएम के दावेदारी न कर सके ।
बहरहाल धामी जी बेदाग छवि के नेता हैं ।