दून में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता जयेंद्र चोटिल

ऋषिकेश। बेरोजगार युवाओं के समर्थन में कांग्रेस के सचिवालय कूच के दौरान एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला चोटिल हो गए। उन्हें ऋषिकेश लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने यह जानकारी दी। बताया कि मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में सचिवालय कूच किया गा था। कूच में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रीतम सिंह आदि भी मौजूद थे। इसबीच बैरिकेड पर पुलिस की धक्का-मुक्की से जयेंद्र रमोला का पैर मुड़ गया, और वह जमीन पर गिर पड़े।
बताया कि घायल रमोला को युकां प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि ने एंबुलेंस मंगाकर दून अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक्सरे को लिखा। लेकिन रमोला ने उन्हें ऋषिकेश रैफर करने को कहा। बताया कि ऋषिकेश में हड्डी रोग विशेषज्ञ हरीश द्विवेदी के परामर्श पर एमआरआई कराया गया है। रिपोर्ट आने पर चोट की गंभीरता का पता चलेगा।
इस घटना के लिए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही पुलिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अभ्रदता और धक्कामुक्की करने का आरोप भी लगाया।