ऋषिकेशसियासत

Congress: श्यामपुर में बूथ अध्यक्ष और डेलीगेट्स निर्वाचित

संगठनात्मक चुनाव के तहत दूसरे चरण में होगा ब्लॉक कार्यकारिणी का चयन

Rishikesh News: ऋषिकेश। कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव को लेकर आज श्यामपुर इकाई में बूथ अध्यक्ष और बूथ डेलीगेट्स का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बताया गया कि स्थानीय इकाईयों के चुनाव के बाद ब्लॉक अध्यक्षों और प्रदेश कमेटी के सदस्य चुने जाएंगे।

रविवार को ग्रामसभा श्यामपुर स्थित एक होटल में ब्लॉक चुनाव अधिकारी माधव अग्रवाल की अध्यक्षता में संगठनात्मक चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने एकराय से बूथ अध्यक्ष और बूथ डेलीगेट्स के निर्वाचन किया। जिसकी ब्लॉक चुनाव अधिकारी अग्रवाल ने विधिवत घोषणा की।

इस दौरान माधव अग्रवाल ने कहा कि इनदिनों प्रदेश भर में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव जारी हैं। आज श्यामपुर इकाई के चुनाव संपन्न हो गया है। बताया कि द्वितीय चरण में ब्लॉक अध्यक्ष और प्रदेश कमेटी के सदस्यों का चुनाव होना है।

वहीं, कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि आज रायवाला ब्लॉक कमेटी के बूथ अध्यक्षों, बूथ डेलीगेट्स और ज़िला सदस्यों का आम सहमति से चयन किया गया। इसके बाद ब्लॉक कार्याकारिणी का चुनाव किया जाएगा।

मौके पर ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, कांताप्रसाद कंडवाल, उपप्रधान रोहित नेगी, रतनदेव रयाल, रमेश रांगड़, पुरूषोत्तम रावत, युकां अध्यक्ष मनीष व्यास, गब्बर कैंतुरा, धर्मपाल जेठूड़ी, राकेश सिंह, निर्मल रांगड़, अरुण, नवीन देशवाल, बलदेव नेगी, प्रीतम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button