रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। मेयर ऋषिकेश अनीता ममगाईं ने व्यापार सभा रायवाला के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कहा कि वह क्षेत्र के कारोबारियों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने प्रतीतनगर बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण की घोषणा की।
प्रतीतनगर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि महापौर ऋषिकेश अनीता ममगाईं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक रावत, उपाध्यक्ष पंकज पैन्यूली, सचिव सुनील बर्त्वाल और कोषाध्यक्ष सुचित झा को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने निर्वाचित पदाधिकारियों से अपनी कर्तव्यों का निष्ठा के साथ अनुपालन करने का आह्वान किया। साथ ही उनके सहयोग के लिए स्वयं के तत्पर रहने की बात भी कही।
विशिष्ठ अतिथि ब्लॉक प्रमुख डोईवाला भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि कोरोनाकाल में छोटे और मंझोले दुकानदारों का रोजगार प्रभावित हुआ। प्रदेश सरकार को उनके हितों के मद्देनजर बजट लाना चाहिए। इस दौरान पोखरियाल ने व्यापारियों के आग्रह पर बाजार में सार्वजानिक शौचालय के निर्माण की घोषणा भी की।
इस अवसर पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष प्रतिक कालिया, महामंत्री ललित मोहन मिश्रा, भगवती सेमवाल (कार्यक्रम संचालन), जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, संजीव चौहान, हेमंत खत्री, राजकुमार सरोहा, नंदराम गिरी, हरदेव जोशी, राम बहादुर क्षेत्री, सत्यपाल सैनी, विपिन कर्णवाल, सचिन गर्ग, गणेश रावत, उदीना नेगी, शोभा रावत, वीर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।