Video: बदरीनाथ का मास्टर प्लान तैयार, जल्द शुरू होंगे कामः सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ के दर्शन किए, की प्रदेश और देश की समृद्धि की कामना

• बोले- देवस्थानम बोर्ड पर जनभावनाओं के अनुरूप लेंगे फैसला
• मास्टर प्लान के लिए भी निकालेंगे सर्वमान्य रास्ता
• केदार पुरी में पीएम मोदी करेंगे 250 की योजनाओं का लोकार्पण और 150 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ
बदरीनाथ (शिखर हिमालय)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम में दर्शन कर प्रदेश और देश की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सीएम ने धाम में मास्टर प्लान की योजना का निरीक्षण किया। कहा कि मास्टर प्लान को क्रियान्वित करने से पहले स्थानीय लोगों से विचार विमर्श किया जाएगा। देवस्थानम बोर्ड मामले में उन्होंने हाई पावर कमेटी की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लेने की बात कही।
गुरुवार को सीएम धामी सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने मंदिर में भगवान बदरीनाथ की पूजा अर्चना की। इसबीच उन्होंने धाम में तीर्थयात्रियों का अभिवादन भी किया। इसके बाद उन्होंने मास्टर प्लान योजना के अनुसार धाम में अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण किया। अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ ही उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
इसबीच सीएम ने मीडिया के सवालों पर कहा कि बदरीनाथ के लिए मास्टर प्लान तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि यह भूमि भव्य और दिव्य होनी चाहिए। उसके लिए 250 करोड़ हमें मिल चुके हैं। जल्द ही इसका काम भी शुरू हो जाएगा। मास्टर प्लान के विरोध पर बोले कि सभी पक्षों से बात की जाएगी। जो भी सर्वमान्य रास्ता होगा, उसके अनुसार काम करेंगे।
देवस्थानम बोर्ड पर सीएम ने कहा कि हाईपावर कमेटी की एक रिपोर्ट आ गई है। अंतिम रिपोर्ट आने के बाद उसका परीक्षण किया जाएगा। फिर कैबिनेट में चर्चा कर जो भी सही और सबके हित में होगा, वह निर्णय लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को केदारनाथ दौरे पर सीएम ने जानकारी दी कि 400 करोड़ रुपये की केदारनाथ पुनर्निर्माण योजना के प्रथम चरण में 250 करोड़ तक के निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं। पीएम 5 नवंबर को प्रथम चरण के कार्यों का लोकार्पण और दूसरे चरण की 150 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।