उत्तराखंडविविध

Big Breaking: राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में बढोत्तरी

दून में धूमधाम से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस, सीएम ने की कई घोषणाएं, उपलब्धियां गिनाई

• गवर्नर गुरमीत सिंह ने ली रैतिक परेड की सलामी
• कचहरी परिसर में शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

देहरादून (शिखर हिमालय)। पुलिस लाइन में उत्तराखंड 21वां राज्य स्थापना दिवस पर धूमधाम से मनाया गया। समारोह में गवर्नर गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कैबिनेट मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। भव्य परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। इस दौरान गवर्नर गुरमीत सिंह ने रैतिक परेड की सलामी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलन के शहीदों को शहीदों को नमन किया। कहा कि उनके बलिदान और राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष की बदौलत ही अलग राज्य मिला। संबोधन के दौरान धामी ने चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढोत्तरी की घोषणा की। इसके तहत 3100 रुपये की जगह 4500 रुपये और 5000 के स्थान पर 6000 रुपये किया।

इसबीच धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां और भावी योजनाएं साझा की। जिनमें केंद्र की मदद से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, 2025 तक दूरस्थ क्षेत्रों तक हेली सेवा, देहरादून से टिहरी तक की टनल, हेमकुंड साहिब में रोपवे, केदारनाथ में केबिल कार, बदरीनाथ को स्मार्ट स्प्रिचुअल टाउन बनाने और आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं जुटाने की बातें शामिल रही।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं
• उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन 3100 से 4500 और 5000 से 6000 रुपये की गई।
• राज्य में खेल नीति 2021 जल्द लागू की जाएगी।
• जिलास्तर पर महिला छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
• गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए निशुल्क दवा की व्यवस्था की जाएगी।
• देहरादून और हल्द्वानी में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे।
• राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा।
• 48 घंटे अस्पताल में रहने वाली जच्चा को 2000 रुपए उपहार राशि दी जाएगी।
• आंगनबाड़ी केंद्रों में किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी।
• सेवा का अधिकार अधिनियम में 190 सेवाओं को शामिल किया जाएगा।
• राज्य को आयुष वैलनेस का हब बनाया जाएगा।
• पर्यटक गृहों में आयुष वैलनेस सेंटर खोले जाएंगे।

सीएम ने शहीद स्मारक में दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस पर कचहरी परिसर में शहीद स्मारक में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। कहा राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार अग्रसर है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button