बदरीनाथः चौथे दिन माता लक्ष्मी को लगाया गया कढ़ाई भोग
शीतकाल के लिए कल रात्रि में बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
Badrinath News : बदरीनाथ। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ बदरीनाथ मंदिर के कपाट कल 17 नवंबर को रात्रि में शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। आज पंच पूजा के चौथे दिन की प्रक्रिया में लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग लगाया गया। रावल कल स्त्री वेश में माता लक्ष्मी को बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजित करेंगे।
शनिवार को पंचपूजा के चौथे दिन दोपहर में रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया, लक्ष्मी मंदिर के पुजारी सुधीर डिमरी, अरविंद डिमरी ने लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग लगाया। साथ ही पूजा अर्चना कर माता लक्ष्मी से बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने की प्रार्थना की।
बदरीनाथ धाम के कपाट कल रविवार को रात्रि 09 बजकर 07 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इसके लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। कपाट बंद होने के साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु धाम में पहुंच चुके हैं।
इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल, कृपाराम सेमवाल, भास्कर डिमरी, नंदा देवी, रणजीत सिंह राणा, अनिल ध्यानी, विपिन तिवारी, राजेंद्र चौहान, नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल, राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, भूपेंद्र रावत, संदेश मेहता, डॉ. हरीश गौड़, संजय तिवारी, अजय सती, अनसुया नौटियाल, दिनकर मिश्र, बल्लभ सेमवाल, सत्येन्द्र चौहान, दिनेश भट्ट, योगंबर नेगी, राजेश नंबूदरी, अमित डिमरी, हरीश जोशी, नरेंद्र नेगी, राहुल मैखुरी आदि मौजूद रहे।
बीकेटीसी ऑफिस जोशीमठ शिफ्ट
मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया, बदरीनाथ स्थित बीकेटीसी कार्यालय को जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में शिफ्ट कर दिया गया है। पूजा प्रभारी केदार सिंह रावत, मोहन प्रसाद मैखुरी, अमित पंवार, कन्हैया लाल आदि ने कार्यालय सामग्री को जोशीमठ पहुंचाया।