ऋषिकेश। निर्मल ब्लॉक पशुलोक स्थित वोल्गा पायनियर स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
शनिवार को वोल्गा पायनियर स्कूल में मैत्री संस्था अध्यक्ष कुसुम जोशी ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जोशी ने स्कूल के पूर्व छात्र स्वर्णिम ओशो को पॉवर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
वहीं विशिष्ट अतिथि आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. रवींद्र ममगाईं, नमामी नर्मदा संघ के राष्ट्रीय महासचिव राजीव थपलियाल, शिक्षाविद व जनकवि विजेंद्र गुलियाल और वीरभद्र ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष प्रताप राणा ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
उत्सव में बच्चों ने गढ़वाली, पंजाबी, गुजराती और राजस्थानी गानों पर मनमोहक नृत्य प्रदर्शित किए। बच्चों ने गढ़वाली जागर और रामलीला पर आधारित नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने जमकर तालिया बजाई।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. विनोद रतूड़ी ने विद्यालय प्रबंधन व छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में समाजसेवी गंभीर सिंह गुलियाल, हरिसिंह भंडारी, जगदंबा रतूड़ी, एसएल जोशी, विजय सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।