अंकिता हत्याकांडः कथित VIP पर मुन्ना सिंह चौहान का दो टूक बयान-Video
Ankita Murder Case: देहरादून। अंकिता हत्याकांड के मामले में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान (Munna Singh Chauhan) का बड़ा बयान मीडिया में आया है। दो टूक कहा कि हम बेटियों पैरों में बेड़ियां तो नहीं डाल सकते, बल्कि उन अय्याश लोगों तक कानून के हाथ पहुंचने चाहिए जिनकी तरफ अंकिता हत्याकांड इशारा करता है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुन्ना सिंह चौहान ने अंकिता हत्याकांड को हृदय विदारक बताया। कहा कि उस बेटी की जान बेहद दर्दनाक और वहशी तरीके से गई है। जो सीधे-सीधे उस गुनाह में शामिल थे, वो जेल की सलाखों के पीछे हैं। सरकार ने उसमें तत्परता से कदम उठाया। कहा कि निश्चित रूप से उन लोगों तक भी कानून के हाथ पहुंचने चाहिए, जो तथाकथित विजिर्ट्स थे, जिनकी उसे अब्यूज करने की बात सामने आ रही है।
यह भी बोले, कि हम ऐसा तो नहीं कर सकते कि लड़की है लड़की है कह करके, बेटियों के पैरों में बेड़ियां तो नहीं डाल सकते? कि कहीं काम करने बाहर न निकलें, हॉस्पिटिलिटी इंडस्ट्री में काम न करें। हमें कैसे उनके ऑनर को, उनके रिस्पेक्ट को, उनकी आत्मसुरक्षा को गार्ड करना है, यह सोचना जरूरी है।