
देवप्रयाग। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवप्रयाग तीन धारा के पास एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने की खबर है। हादसे में 2 लोगों की मौत और 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर रेस्क्यू कर घायलों को निकाला।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर से ऋषिकेश आ रहा एक ट्रक तीनधारा के समीप भरपूर मोड़ पर अचानक ही अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में 9 लोग सवार थे।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों और मृतकों के शवों को रोप स्ट्रेचर की मदद से निकाला। शवों को पुलिस के सुपुर्द कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।