ऋषिकेश

‘राजपाल’ का प्रमोशन, मिली ‘किशोर’ की जगह

Uttaakhand Politics: ऋषिकेश। कांग्रेस नेता राजपाल खरोला को पार्टी ने टिकट तो नहीं दिया, मगर संगठन में उनका ओहदा बढ़ाकर तोहफा जरूर दे दिया है। जिसपर खरोला ने पार्टी का आभार जताया है।

बता दें कि राजपाल खरोला ऋषिकेश विधानसभा से वर्ष 2012 और 2017 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे। जबकि एक दिन पहले तक उनके पास प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी रही। उनके द्वारा इसबार भी पार्टी में ऋषिकेश सीट के लिए दावेदारी की गई थी। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने न सिर्फ असंतोष जताया, बल्कि एक और दावेदार शूरवीर सिंह सजवाण के साथ विरोध की आवाज को मुखर भी किया।

आलम ये रहा कि शूरवीर सजवाण ने जैसे ही निर्दलीय नामांकन दाखिल किया, तो पार्टी ने राजपाल को देहरादून तलब कर दिया। जिसके बाद राजपाल अधिकृत प्रत्याशी के साथ हो गए। वहीं पार्टी ने सजवाण को नामांकन वापस करने के एवज में दो बड़े ओहदे सौंपे, तो आज राजपाल खरोला का भी संगठन में प्रमोशन कर दिया।

कांग्रेस पार्टी ने राजपाल खरोला को प्रदेश में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) के साथ ही समन्वय समिति के अध्यक्ष पद सौंपकर नवाजा है। समन्यव समिति का यह पद पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के पास था।

राजपाल को उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने नए दायित्वों से संदर्भित पत्र सौंपे हैं। जिस पर खरोला ने राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय समिति का आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button