
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। तीन विवादित कृषि कानून वापस लेने की घोषणा को किसानों की जीत बताते हुए आम आदमी पार्टी मिष्ठान वितरण किया। पार्टी ने इस निर्णय को मोदी सरकार की हार और किसानों के संघर्ष की जीत बताया।
शुक्रवार को कृषि कानून को वापस लेने के निर्णय के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी की अगुवाई में जोगीवाला स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद यहां मौजूद श्रद्धालुओं में मिठाई बांटी।
इस दौरान नेगी ने कहा कि आखिर मोदी सरकार को किसानों के संघर्ष के आगे झुकना पड़ा। कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय किसानों की जीत है। कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही कृषि कानून के विरोध में थी। इसके लिए पार्टी की ओर से किसानों को हर संभव समर्थन भी दिया गया था।
नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों आंदोलन की अनदेखी नहीं करती तो 700 से अधिक किसानों की जान बच जाती। किसान आंदोलन की यह जीत भारत के इतिहास में दर्ज होगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उन तमाम किसान परिवारों से माफी मांगनी चाहिए जिनके परिजनों ने आंदोलन के दौरान अपनी शहादत दी। मौके पर पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल, सह संगठन मंत्री दिनेश कुलियाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन भट्ट, सोशल मीडिया प्रभारी सुनील सेमवाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, देवराज नेगी, अंग्रेज कुमाई, जयप्रकाश भट्ट, प्रभात झा, अश्वनी सिंह, सरदार कुलवीर सिंह, परमजीत सिंह, सरदार कर्म सिंह आदि मौजूद थे।