
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। कांग्रेस के 20 नंवबर को बूथ प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसजनों ने आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेश चुनाव प्रशिक्षण अध्यक्ष विजय सारस्वत ने बताया कि सुबह नौ बजे से पंजीकरण की शुरूआत हो जाएगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
शुक्रवार को प्रदेश चुनाव प्रशिक्षण अध्यक्ष विजय सारस्वत कांग्रेसजनों के साथ झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने शिविर को लेकर जारी तैयारियों का मुआयना किया। बताया कि कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर प्रदेशभर में 70 विधानसभाओं में 20 नवंबर को बूथ प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।
बताया कि ऋषिकेश विधानसभा का प्रशिक्षण शिविर श्री भरत मंदिर परिसर में आयोजित होगा। सुबह 9 बजे से पंजीकरण की प्रकिया शुरु हो जाएगी। शिविर संयोजक जयेन्द्र रमोला ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल प्रत्येक बूथ से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
रमोला ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में बूथों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ताकि चुनाव के समय बूथ प्रबंधन को और मजबूत किया जा सके। यह प्रशिक्षण विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस मौक़े पर डॉ. केएस राणा, जयसिंह रावत, महंत विनय सारस्वत, पार्षद राकेश मिंया, वरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।