बदरीनाथ पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल

Joshimath News : जोशीमठ। यात्रा की अग्रिम तैयारियां को लेकर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का एक 30 सदस्यीय दल बदरीनाथ धाम पहुंच गया है। बदरीनाथ के कपाट अगले महीने 04 मई को खुलेंगे।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के निर्देश पर सोमवार को मंदिर समिति के अवर अभियंता गिरीश रावत की अगुवाई में 30 सदस्यीय दल बदरीनाथ पहुंचा। दल में समिति के 15 अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवक व 15 मजदूर शामिल हैं।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि समिति का अग्रिम दल बदरीनाथ में समिति के विश्रामगृहों, कार्यालयों, पूजा काउंटरों, दर्शन पंक्ति, स्वागत कार्यालय, मंदिर परिसर, सौंदर्यीकरण, विद्युत, पेयजल, संचार व्यवस्था, साफ सफाई आदि कार्यों को अंतिम रूप देगा। वहीं, 10 अप्रैल को मंदिर समिति का एक दल केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगा।
दल में वरिष्ठ सहायक जगमोहन बर्त्वाल, सुपरवाइजर भागवत मेहता, इलेक्ट्रिशियन संजय भंडारी, अमित पंवार, विकास सनवाल, कन्हैया लाल, महिपाल बिष्ट, यशपाल बिष्ट, मकर सिंह आदि शामिल हैं।