ऋषिकेश। मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगा में नहाते वक्त दिल्ली निवासी तीन युवक बह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक युवक का शव गंगा से बरामद कर लिया गया। जबकि बहे दो युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
एसडीआरएफ प्रभारी कविंद्र सजवाण के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली से नौ लोगों का दल मुनिकीरेती क्षेत्र में घुमने के लिए पहुंचा था। दोपहर के वक्त सभी शिवपुरी स्थित आईटीबीपी कैंप के नजदीक गंगा तट पर पहुंचे। नहाते वक्त शुभम (22) पुत्र मोहनलाल और उसका भाई कार्तिक (20) निवासी रोहिणी नई दिल्ली व दिव्यांशु (20) पुत्र अजय सिंह निवासी नजफगढ़ हरफुल विहार, नई दिल्ली तेज प्रवाह की चपेट में आकर बह गए।
साथियों की सूचना पर मुनिकीरेती पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची। बहे युवकों की तलाश में गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी में टीम को शुभम का शव तो बरामद हो गया, लेकिन दिव्यांशु और कार्तिक का कुछ पता नहीं लग पाया।
एसडीआरएफ प्रभारी ने बताया कि शुभम के शव को कब्जे में लेकर मुनिकीरेती पुलिस को सौंप दिया गया है। बहे अन्य युवकों की तलाश को टीम जुटी है। इस बाबत युवकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।