
उत्तरकाशी। भंकोली गांव के जंगल में घास काटने के दौरान भालू ने एक महिला को जख्मी कर दिया। हमले में महिला के हाथ-पैर, सिर और पीठ पर गहरी चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने महिला को नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक भंकोली गांव की झूलो देवी (43) पत्नी रणवीर सिंह राणा सुबह करीब आठ बजे गांव के समीप घांडा तोक मेंघास लेने गई थी। घास काटते समय पास में घात लगाए बैठे भालू ने महिला पर अचानक हमला कर दिया। दोनों के बीच संघर्ष के दौरान भालू ने महिला को झाड़ियांं में फेंक दिया। शोर मचाने पर भालू भाग खड़ा हुआ।
इसके बाद महिला किसी तरह सड़क तक पहुंची। सूचना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने उसे नौगांव अस्पताल ले गए। इसबीच महिला ने जंगल में तीन भालूओं के होने की बात भी कही। जिसके चलते ग्रामीण भयभीत हैं।
पूर्व बीडीसी श्याम सिंह राणा के अनुसार भालू के हमले से महिला काफी घबराई हुई है। उन्होंने वन विभाग से भालुओं से निजात दिलाने और घायल महिला को मुआवजा देने की मांग की है।
वन क्षेत्राधिकारी साधु लाल ने बताया कि सूचना के बाद वनकर्मियों को घटनास्थल पर पर भेजा गया है। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।