व्यंग्यः विधायकों की बंपर भर्ती वाली, ये पोस्ट वायरल

उत्तराखंड का चुनाव करीब है। सर्द मौसम में राजनीति की गर्माहट दिनोंदिन बढ़ने लगी है। राज्य में जनता द्वारा 70 विधायक चुने जाने हैं। राजनीतिक दल प्रत्याशियों को चुनने के लिए स्क्रीनिंग शुरू कर चुके हैं। उनके अनुसार एक प्रत्याशी में क्या काबलियत होनी चाहिए, अपने तय मानकों के अनुसार दावेदारों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं। दावेदार भी अपना वर्षों का बायोडाटा सामने रखकर खुद को विनिंग कैंडिडेट बताने से नहीं चुक रहे।
दूसरा पक्ष है जनता का जो हरबार की तरह विकास, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, पहचान आदि तमाम मुद्दों की इसबार भी बाट जोह रही है। उसे एकदम काबिल जनप्रतिनिधि चाहिए। लेकिन अगर उसकी समर्थित पार्टी से नाकाबिल भी मैदान में हो, तो इस मत- दाता को उसे चुनने में शायद कोई गुरेज भी नहीं होगा।
इन्हीं दो पक्षों के बीच है एक और पक्ष जो अपने मुद्दों पर निश्चित ही गंभीर होता है। लेकिन उसकी कोई नहीं सुनता। ऐसे में वह सहारा लेता है हंसी फुहारों के जरिए अपनी बात कहने का।
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट खूब वायरल हो रही है। जिसमें उत्तराखंड में विधायकों की बंपर भर्ती का जिक्र करते हुए उनकी क्वालीफिकेशन, वेतन भत्ते, सुविधाओं, दायित्वों आदि पर जमकर तंज कसा गया है।
तो लीजिए आप भी हंसते-हंसते आप भी मुलाहिजा फरमाएं-
उत्तराखण्ड में बंपर भर्ती
पद का नाम – विधायक
रिक्तियों की संख्या – 70
विज्ञापन तिथि- 2022
(सब नियत तिथि पर होगा, भर्ती न कोर्ट जाएगी, न रिजल्ट में देरी होगी)
शैक्षणिक योग्यता- कुछ नहीं
उम्र सीमा- 25+असीमित
वेतन भत्ते- लाखों में
(ऊपरी असीमित आय क्षमता अनुसार,पुरानी पेंशन व्यवस्था)
नोट- एक से ज्यादा सीट पर फॉर्म डाल सकते है।
सुविधाएं – मुफ्त आवास, बिजली, परिवहन, फोन, पुराने मुकदमें वापस, समर्थक…..आदि।
रिटायर्मेंट की जरूरत नहीं
मृत्युपर्यन्त जनता की सेवा करने का अवसर
टैक्स भरने की जरूरत नहीं
राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री आदि पदों पर प्रमोशन की व्यवस्था
विशेष व्यवस्था – विधायक पद पर चयन के बाद जनता के साथ बदसलूकी तथा पुलिस और कानून व्यवस्था को जेब में रखने की व्यवस्था की छूट ।
वैधानिक चेतावनी – भविष्य मे कभी मत कहना की रोजगार के अवसर नही मिल रहे।……
नोट-अन्य भर्तियों में यह नियम लागू रहेगाः
● प्री परीक्षा
● मेन्स परीक्षा
● इन्टरव्यू
● हाईकोर्ट
● सुप्रीम कोर्ट
● धरना प्रदर्शन
● रैली
● ज्ञापन
● लाठीचार्ज
आदि…
हँसते रहो😀 हँसाते रहो😀 कोरोना को दूर भगाते रहो😀
(डिसक्लेमर – शिखर हिमालय पोर्टल की ओर से उक्त पोस्ट सिर्फ व्यंग्य के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है।)