
उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में कार्यकर्ताओं के साथ ही समर्थकों के लिए अपनी कार्यकुशलता दिखाने का एक बढ़िया मौका है। यह मौका दे रहे हैं पूर्व सीएम और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत।
हरदा को प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर एक महिला और एक पुरुष की जरूरत है। जिन्हें वह बूथ प्रतिपालक के तौर पर नियुक्त करेंगे। इसके अलावा उन्हें प्रदेश स्तर पर एक अभियान संयोजक की आवश्यकता है। बूथ प्रतिपालिकों की नियक्ति अभियान संयोजक के माध्यम से ही की जानी है।
इन दायित्वों को संभालने और हरदा के साथ जुड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता व समर्थक इसके लिए निर्धारित मोबाइल नंबर 7252833321 पर कॉल कर सकते हैं।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस बाबत जानकारी अपने फेसबुक पेज के कवर पेज पर चस्पा कवर फोटाग्राफ के जरिए सार्वजनिक की है।