Uttarakhand Assembly के शीतकालीन सत्र की बार-बार बदल रही तारीखों पर अब अंतिम निर्णय ले लिया गया हें सत्र अब 9 और 10 दिसंबर को देहरादून में ही आहूत किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है।
मीडिया से बातचीत में स्पीकर अग्रवाल ने बताया कि शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार और नेता प्रतिपक्ष से बातचीत के बाद सत्र देहरादून में ही आयोजित आहूत करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि 9 और 10 दिसंबर को प्रस्तावित शीतकालीन सत्र के आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के तहत इस विषय पर चर्चा हो, ऐसी मेरी इच्छा है। हालांकि सदन के विषय कार्यमंत्रणा बैठक में तय किए जाते हैं।
बताया कि इस विषय में संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ देहरादून में सत्र संचालन के बाबत चर्चा की गई थी, उन्होंने इसपर अपनी सहमति दी है।
बता दें, कि पूर्व में विधानसभा के इसवर्ष के और मौजूदा सरकार के अंतिम सत्र के आयोजन की तारीखों और स्थान में बदलाव किया गया था। पहले सत्र देहरादून में ही 29 और 30 अक्टूकर को आहूत करने की घोषणा की गई। फिर सरकार ने अपना अंतिम सत्र भराड़ीसैंण गैरसैंण में कराने की इच्छा जताई, तो इसके लिए 7 और 8 नवंबर की तारीखें मुकर्रर हुई।
इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने आठ नवंबर को अवकाश और गैरसैंण में ठंड के दृष्टिगत स्थान बदलने का सुझाव दिया। जिससे स्पीकर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया। अब इसपर अंतिम निर्णय ले लिया गया है।