
Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक पहाड़ी जनपदों में कहीं हल्की बर्फवारी तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान है। जारी पूर्वानुमान के अनुसार 1 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले श्रेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। जबकि 2 दिसंबर को पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावनाएं हैं। प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी निश्चित ही पड़ेगा। वहां भी तापमान में गिरावट महसूस होगी। बताया कि 4 दिसंबर के बाद मौसम शुष्क रहेगा। बारिश के बाद लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी।
बिक्रम सिंह के अनुसार मौसम में हो रहे बदलाव के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार माना जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है।