
Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कीं जिसमें जहां पांच शेष सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। वहीं पूर्व में घोषित 5 सीटों पर प्रत्याशियों को बदला गया है। उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख हरीश रावत खुद भारी विरोध के चलते रामनगर से लालकुआ पहुंच गए हैं। मगर, भारी बगावत के बावजूद ऋषिकेश सीट पर कोई बदलाव नहीं किया गया। पार्टी ने अभी टिहरी सीट को पेंडिंग में रखा है।
इसी तरह कांग्रेस ने डोईवाला सीट पर पूर्व में घोषित प्रत्याशी मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी को टिकट दिया है। जबकि ज्वालापुर सुरक्षित सीट पर बरखा रानी को रिप्लेस कर रवि बहादुर को प्रत्याशी बनाया गया है। कालाढुंगी में भी बदलाव किया गया। महेंद्र पाल सिंह को हरीश रावत के स्थान पर रामनगर भेजा गया और उनकी जगह महेश शमा को टिकट दिया गया है।
बता दें, कि बगावत ऋषिकेश में भी जबरदस्त है, लेकिन कांग्रेस ने यहां कोई बदलाव नहीं किया है। खबर है कि यहां आज कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के नामांकन करेंगे।
इसके अलावा कांग्रेस ने पांच और विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। जिनमें एक दिन पहले कांग्रेस में शामिल ओमगोपाल रावत को नरेंद्रनगर, यशपाल राणा को रुड़की, अनुपमा रावत को हरिद्वार ग्रामीण, केशर सिंह नेगी को चौबट्टाखाल और रंजीत रावत को सल्ट का प्रत्याशी बनाया गया है।