Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। इसमें पार्टी ने 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। सिद्धू प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कब तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
भाजपा ने केदारनाथ विधानसभा से सेना रानी रावत को मैदान में उतारा है। महेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी को कोटद्वार सीट पर उतारा गया है।
इसके अलावा झबरेड़ा सुरक्षित सीट से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगिंदर पाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया है।