
Haridwar Lok Sabha Chunav 2024 : ऋषिकेश। श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस की ओर से बूथ अध्यक्ष, बीएलए और वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक हुई। बैठक में सभी से 19 अप्रैल को मतदान के दिन कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक वोटिंग कराने का आह्वान किया गया। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प भी लिया।
श्यामपुर स्थित कांग्रेस के चुनाव प्रचार कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कांग्रेसजनों ने 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान को लेकर चर्चा की। इस दौरान बूथ अध्यक्ष और पार्टी के बीएलए को वरिष्ठ कांग्रेसजनों का सहयोग लेकर हर मतदाता को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराने और पक्ष में वोट अपील करने के तौर तरीके बताए गए।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत ने बताया कि पार्टी की बूथ सदस्यों के साथ पूरी तैयारी कर ली है। कार्यकर्ताओं को बूथ पर सक्रियता और जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए कहा गया है। वरिष्इ कांग्रेसी जयेंद्र रमोला ने कहा कि जनता ने इसबार परिवर्तन का मन बना लिया है।
बैठक में बूथ प्रभारी गजेंद्र विक्रम, सोहनलाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, जेपी यादव, सतीश रावत, विनोद चौहान, विजयपाल सिंह पवार, गब्बर सिंह, हर्षपति, केपी कंडवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, सूरज भट्ट, विनोद गैरोला, कुलदीप सिंह असवाल, सुंदर सिंह रावत देवी प्रसाद व्यास, किशोर सिंह, ऋषि कपूर, देवेंद्र बेलवाल, धर्मानंद लखेड़ा, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मराज सिंह पुंडीर, वीरपाल, सुनील, अर्जुन, सत्येंद्र रावत आदि मौजूद रहे।