Uttarakhand New CM: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भले ही अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन मीडिया में तमाम संभावित नामों की स्क्रीनिंग के बाद मसला दो नामों तक सिमटता हुआ बताया जा रहा है। यह भी कि बीजेपी हाईकमान सीएम का नाम करीब-करीब तय कर चुकी है, 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक में सिर्फ रस्म के लिए मुहर लगनी ही बाकी है। बावजूद इसके नए सीएम को लेकर क्यूरोसिटी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने चार में बहुमत हासिल करने के बाद तीन प्रदेशों यूपी, गोवा और मणिपुर में सीएम के नाम भी फाइनल कर चुकी है। लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर संस्पेंस अभी भी बरकरार है। कारण, भाजपा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम पर चुनाव लड़ा और जीता, परंतु उनके खटीमा सीट से हार के चलते पार्टी नए सीएम को लेकर पसोपेस में फंस गई।
इसबीच उत्तराखंड से तमाम संभावित दावेदार दिल्ली दरबार की सैर कर लौट भी चुके हैं। तो कईयों ने राज्य से लेकर केंद्रीय स्तर तक अपनी गोटियां बिछाने के लिए कसरत को भी लगभग अंजाम दे दिया है। यहां तक कि कुछ ने सीधे दावेदारी भी ठोकी है। वहीं, हाईकमान कई नेताओं को दिल्ली बुलाकर उनके मन की थाह भी ले चुका है।
दिल्ली से लौटे तमाम दावेदार कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। मगर, उनके बॉडी लैंग्वेज से सियासी जानकार काफी कुछ अनुमान लगा रहे हैं। कुछ ने तो मंदिरों की शरण भी शुरू कर दी है। तो कुछ का कहना है कि अंतिम फैसला हाईकमान को लेना है, उन्होंने अपनी दावेदारी जरूर रखी है।
अब मीडिया में छनकर आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईकमान उत्तराखंड के नए सीएम का नाम करीब-करीब तय कर चुका है। तमाम प्रक्रियाओं के बाद अब आखिरी में दो ही नाम बचे हैं, जिनमें से आखिरी नाम 19 मार्च को घोषित किया जा सकता है। जो कि एक रस्म के अधिक नहीं होगी।
ये हैं सीएम की दौड़ में
पुष्कर सिंह धामी (कार्यवाहक मुख्यमंत्री)
अनिल बलूनी (राज्यसभा सांसद)
अजय भट्ट (केंद्रीय मंत्री)
रमेश पोखरियाल निशंक (लोकसभा सांसद)
सतपाल महाराज (निर्वाचित विधायक)
डॉ धन सिंह रावत (निर्वाचित विधायक)
प्रेमचंद अग्रवाल (निर्वाचित विधायक)
मदन कौशिक (निर्वाचित विधायक)
ऋतु खंडूरी (निर्वाचित विधायक)\