पंजाब में ‘दिल्ली मॉडल’ पर काम भी शुरू
19 मार्च को मंत्रिमंडल की शपथ, पहली कैबिनेट में 3 वायदों पर मुहर लगने की उम्मीद
Punjab: उत्तराखंड में अभी मुख्यमंत्री का चेहरा ही तय नहीं हुआ, जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम भगवंत मान ने शपथ लेने के बाद दिल्ली मॉडल पर काम भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी पंजाब में मंत्रियों को शपथ दिलाई जानी बाकी है। मान ने आप की चुनाव के दौरान दी गई गारंटी योजनाओं को जल्द ही लागू करने का संकेत दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते बुधवार को पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बिना देरी किए काम शुरू करने की बात कही। शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में मान का कहना था कि हम पंजाब में बेरोजगारी से लेकर खेती, व्यापार, करप्शन और स्कूल व अस्पताल की दशा सुधारेंगे। कहा कि जैसे दिल्ली में विदेश के लोग स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने आते हैं, उसी तरह पंजाब में भी फोटो खिंचाएंगे।
बताया जा रहा है कि 19 मार्च को मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद पहली बैठक में मान सरकार दिल्ली की तर्ज पर फैसले लेने जा रही है। जिनमें चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के वायदे शुमार हो सकते हैं। आप ने चुनाव में सरकार बनने पर राज्य में 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक खोलने, पंजाब के लोगों का मुफ्त इलाज, 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सम्मान राशि, 300 यूनिट और 24 घंटे मुफ्त बिजली, दिल्ली की तरह स्कूलों का विकास, दलितों बच्चों को स्कॉलरशिप और अच्छी शिक्षा, पंजाब को नशा मुक्त बनाना आदि शामिल हैं।
यह लिया बड़ा फैसला
पंजाब में भगवंत मान सरकार ने करप्शन पर एक बड़ा फैसला ले भी लिया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पंजाब को करप्शन फ्री करने के लिए प्रत्येक ऐसी घटना पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी। जिसे आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी दोहराया है। मान ने ट्वीट में बताया कि उनका फोन नंबर व्हाट्सएप नंबर बनेगा। जिस पर राज्य का कोई भी आदमी भ्रष्टाचार के मामले उनके संज्ञान में ला सकता है। कहा कि कोई अगर रिश्वत मांगे तो मना न करें, बस उसका ऑडियो-वीडियो बनाकर उनके नंबर पर डाल दें।