
पौड़ी गढ़वाल। शराब पीकर स्कूल आने और शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से अभद्रता के आरोप में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल ने एक शिक्षक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षक पर आरोप से जुड़ा एक वीडियो पिछले दिनों वायरल होने के बाद यह एक्शन लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद चमोली अंतर्गत नारायणबगड़ विकासखंड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज गढ़कोट में तैनात व्यायाम शिक्षक कल्पेंद्र सिंह राणा पर शराब के नशे में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से अभद्रता करने का आरोप है। जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य द्वारा अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट से की गई थी। जिसे निलंबित कर अपर निदेशक कार्यालय पौड़ी में अटैच करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बताया गया कि आरोपी शिक्षक का पूर्व में भी ऐसे ही कारणों से राइंका गढ़कोट में स्थानांतरण किया गया था। बावजूद शिक्षक के आचरण में कोई बदलाव नहीं आया। अब आरोपी शिक्षक का नशे की हालत में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर निदेशक द्वारा एक्शन लिया गया।
अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया है कि राइंका गढ़कोट में तैनात व्यायाम शिक्षक कल्पेंद्र सिंह राणा पर नशे की हालत में स्कूल आने आने और शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से अभ्रदता के कई आरोप हैं। उनका 9 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसके बाद व्यायाम शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।