रुद्रप्रयाग। रैंतोली में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना (Rishiksh-Karanprayag Rail Project) की एक निर्माणाधीन एडिट टनल में एक कर्मचारी विस्फोट की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में 3 अन्य कर्मचारी भी घायल बताए जा रहे हैं। जिसके बाद अन्य कर्मचारियों ने काम बंद कर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यदायी संस्था के ऑफिस पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेल परियोजना के रैंतोली स्थित एडिट टनल 7 में मंगलवार देरशाम अचानक हुए विस्फोट के दौरान कार्यरत कर्मचारी गुड्डू भिलंगवाल (40) निवासी कुरझण की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य कर्मचारियों के भी घायल होने की खबर है।
बुधवार को यहां काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने सुमेरपुर पहुंचकर मेगा कंपनी के कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी पर लगातार लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। साथ ही कंपनी द्वारा कर्मचारियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं करने की बात भी कही।
कर्मचारियों का कहना है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और अन्य मांगों पर कार्यवाही होने के दिन तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। उधर, कंपनी प्रबंधन ने मृत कर्मचारी के परिवार को नियमों के अनुसार मुआवजा और मदद देने की बात कही है।
प्रदर्शन में कर्मचारियों और मजदूरों के साथ जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह झिक्वाण, रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी शामिल हुए।