उत्तराखंडऋषिकेशयात्रा-पर्यटन

Exclusive News: ‘साइकिल’ से ‘केदार धाम’ पहुंचे ऋषिकेश के ‘कुलदीप’

ऋषिकेश। केदार आपदा की वार्षिक तिथि पर साइकिल से केदार धाम पहुंचने का 58 वर्षीय ऋषिकेश निवासी कुलदीप असवाल का सपना पूरा हुआ। वह ऋषिकेश के पहले साइकिलिस्ट हैं जो केदार बाबा के परिसर तक साइकिल से पहुंचे हैं। ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्यों ने मां गंगा से उनकी सफल यात्रा की कामना की।

यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता राकेश सिंह मियां ने दी। बताया कि क्लब के संरक्षक कुलदीप असवाल ने केदार आपदा के दिन 16 जून को ऋषिकेश से साइकिल द्वारा केदारनाथ मंदिर तक जाने का संकल्प लिया था। 13 जून के दिन वह केदार धाम के लिए रवाना हुए। पहले दिन वह श्रीकोट श्रीनगर, दूसरे दिन कुंड, तीसरे दिन गौरीकुंड और आज चौथे दिन दोपहर में केदार धाम पहुंचे।

बताया कि कुलदीप असवाल ने केदार पहुंच कर आपदा के मृतकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही स्वयं और क्लब की ओर से उनकी आत्मशांति की प्रार्थना की। बताया कि कल वह वापस ऋषिकेश लौटेंगे। वापसी पर उनका क्लब सदस्यों की ओर से जोरदार स्वागत किया जाएगा।

राकेश सिंह ने बताया कि आज क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कुलदीप असवाल की कामयाब यात्रा के लिए मां गंगा से प्रार्थना भी की। मौके पर क्लब अध्यक्ष ज्योति शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, संजय गुप्ता, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा, विजेंद्र रतूड़ी, यशपाल चौहान, सुदेश शर्मा, अशोक नेगी, सौरभ नैथानी, नटवर श्याम, सरदार बलवीर जसल, चंद्रसिंह नेगी, मनोज रावत, मुकेश कृषाली, प्रकाश डोभाल, साहिल जुगलान, आशु व्यास आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button