Weather Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। एक दिन पहले पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश की फुहार बरसने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले 17 जून तक येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया था। अब पूर्वानुमान 19 जून तक का बताया है। इस दौरान कहीं तेज बारिश और हवाओं के चलने का अनुमान है।
राज्य में इसबार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से परेशान लोगों के लिए अब राहत बरसनी शुरू हो गई है। हालांकि मानसून को पूरी तरह से आने में अभी कुछ समय बाकी है। एक दिन पहले पहाड़ों से लेकर मैदान तक मिली जुली बारिश हुई।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में जनपद देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में बादलों के छाये रहने के साथ ही तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हवाओं का दबाव बनने पर कई जगह भारी बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। उनके मुताबिक संवेदनशील क्षेत्रों में सावधान रहने की जरूरत है।