CM Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस आखिर खत्म हो गया। बतौर पर्यवेक्षक देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी की मौजूदगी में आयोजित विधायक दल की बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ही दोबारा राज्य की कमान सौंपने पर मुहर लग गई है। बैठक के बाद राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी ने इसकी विधिवत घोषणा कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर ही उत्तराखंड में चुनाव लड़ा। धामी की परफार्मेंस के चलते भाजपा को प्रदेश में 70 में से 47 सीटें हासिल कर बहुमत को पार किया। मगर, धामी के खटीमा से हारने के चलते नए सीएम को लेकर पिछले 11 दिनों तक सस्पेंस बना रहा। इसबीच सीएम पद के कई दावेदारों के नामों को मीडिया से लेकर सियासी हलके में उछाला जाता रहा। यहां तक कि आखिरी दौर में दो नामों धामी और अनिल बलूनी में से एक को सीएम बनाने की बात भी सामने आई।
बता दें कि एक दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का नाम फाइनल होने की बात भी सामने आई। मगर, अिंतम फैसला विधानमंडल दल की बैठक में लिया जाना था। आज देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक के बाद राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी ने पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री का दावित्व देने का ऐलान किया।