
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस के भीतर घमासान मच गया है। पार्टी में अपनों के निशाने पर उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव आ गए हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत के सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने यादव पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा कि देवेंद्र यादव बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत का कोई विकल्प नहीं है। हरीश रावत सबकी चाहत हैं। मगर, पार्टी में उनके खिलाफ ही काम किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी का काम होता है सभी पक्षों के बीच संतुलन कायम रखना। लेकिन वह किसी एक पक्ष को ही मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत की लोकप्रियता को कैसे छुपाया जा सकता है। मगर यादव बीजेपी के इशारे पर कांग्रेस को हराने का काम कर रहे हैं। हाइकमान ने संज्ञान नहीं लिया, तो कांग्रेस के लिए मुश्किल होगी।
बता दें, कि इससे पहले खुद हरीश रावत भी पार्टी में उनके खिलाफ चल रहे मामलों का संकेत दे चुके हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उनके निशाने पर भी बताए जा रहे हैं।