उत्तराखंडसियासत

साहबनगर पहुंचा ‘आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा’ का कारवां

ऋषिकेश। कांग्रेस का अभियान ‘आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा’ का कारवां आज एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में विधानसभा के ग्रामीण हलके साहब नगर पहुंचा। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के अभाव की बातें कही।

बुधवार को अभियान के तहत साहबनगर में भ्रमण के दौरान कांग्रेसजनों ने ग्रामीणों से ऋषिकेश के घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे। रमोला ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों से ग्रामीणों के लिए विकास एक सपने की तरह है। यहां की बदहाल सड़कें, पानी की निकासी का अभाव, सड़कों की चौड़ाई व मरम्मत, जंगली जानवरों से खेती को नुकसान आदि समस्याएं इसकी तस्दीक करती हैं।

जिला बूथ प्रभारी गजेंद्र विक्रम शाही ने बताया कि क्षेत्र में बाढ़ की समस्या का समाधान वर्षों बाद भी नहीं हुआ। ग्रामीण कई बार क्षेत्रीय विधायक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। बताया कि गांव की सड़कों पर चलना तक मुश्किल है।

जनसंपर्क में युद्ध बहादुर भंडारी, केके थापा, पूर्व बीडीसी गोकुल रमोला, कुंवर गुसाईं, हरभजन चौहान, विजय बिष्ट, रंजीता गुरूंग, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, शांता पंखी, हरि पंखी, दीपाली शाही, अंजु शाही, पदमा थापा, राकेश गौड़, रवि राणा, दीपक नेगी, मनीष रमोला, गब्बर कैंतुरा, राजन बिष्ट, कोमल गुरूंग आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button