
Uttarakhand Election 2022: देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने 6 नेताओं को अगले छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विभिन्न विधानसभाओं में निष्कासित किए गए नेता मौजूदा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत कर चुनाव मैदान में हैं।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी। बताया पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। इनमें टीका प्रसाद मैखुरी कर्णप्रयाग, महावीर सिंह रागंड़ धनौल्टी, जितेंद्र नेगी डोईवाला, धीरेन्द्र चौहान कोटद्वार, मनोज शाह भीमताल और राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर शामिल हैं।
चौहान ने बताया कि सभी 6 लोगों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है। कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है।
बता दें, कि इससे पूर्व विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में बाहर कर चुकी है।