Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारकों की सूचियां जारी हो चुकी हैं। कई नेता प्रचार के लिए उत्तराखंड आने भी लगे हैं और कई डिजिटल माध्यम से कैंपेन को धार दे रहे हैं।
एक दिन पहले ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच वर्चुअल रैली भी की। अब पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उत्तराखंड आने की तारीख भी तय हो गई है।
कांग्रेस के मुताबिक राहुल गांधी 5 फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दिन वह राज्य के दोनों ही मंडलों गढ़वाल और कुमाऊं में वर्चुअल माध्यम से प्रचार करेंगे। चुनाव आयोग की अधिसूचना से पहले भी राहुल गांधी राज्य में आ चुके हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी हरिद्वार में लोगों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने बताया कि राहुल गांधी का 5 फरवरी का कार्यक्रम निर्धारित है। उसके बाद अन्य राष्ट्रीय नेता भी प्रदेश में आकर प्रचार से जुड़ेंगे। फिलहाल राज्य स्तरीय नेता लगातार जमीन और वर्चुअल माध्यम से प्रचार में जुटे हुए हैं।