
Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा में उत्तराखंड जनएकता पार्टी के कैंडिडेट कनक धनाई प्रचार क्षेत्र में जबरदस्त बारिश और ठंड के बावजूद बदस्तूर जारी रहा। जनसंपर्क के साथ ही कनक ने गुमानीवाला में एक सभा को भी संबोधित किया। कहा कि क्षेत्र के विकास के परिवर्तन जरूरी है। दावा किया कि बदलाव की बात जनता को भी मंजूर है।
गुरुवार को जब क्षेत्र में सुबह से ही भारी बारिश शुरू हो चुकी थी, उसके बावजूद उजपा प्रत्याशी युवा कनक धनाई जोश के साथ समर्थकों संग प्रचार में मैदान में निकले। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में न सिर्फ डोर टू डोर कैंपेन किया, बल्कि गुमानीवाला में एक सभा मंि भी विचार रखे।
कनक धनाई ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के पिछले 20 साल के कार्यकाल में ऋषिकेश का अपेक्षित विकास नहीं हुआ। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी जनसुविधाओं का अभाव है। घोषणाओं के बावजूद जनप्रतिनिधियों ने इस हिस्से को विकास से अछूता रखा। शहरी क्षेत्र में भी समस्याएं जस की तस मोजूद हैं। ऐसे में इस विधानसभा में बदलाव और वह भी नए विचारों के साथ जरूरी है।
धनाई ने जनता से उजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए अपने भावी एजेंडे से भी अवगत कराया। इससे पूर्व कनक ने देवडोलियों का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र और प्रदेश की सुमृद्धि की कामना भी की।
मौके पर जतिन, अभिषेक, संतोष, शुभम प्रजापति, शिल्पी जदली, किरण, राहुल चमोली, मनीष, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।