Monkeypox SOP Uttarakhand : देश के कुछ राज्यों में मंकीपॉक्स के केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा उत्तराखंड में भी सतर्क हो गया है। विभाग ने मंगलवार को जारी SOP के अनुसार विदेश से लौटने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल उत्तराखंड में मंकीपॉक्स (Monkeypox)का कोई मामला नहीं है।
नेशनल हेल्थ मिशन उत्तराखंड के मिशन निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा मंकीपॉक्स को लेकर एसओपी (Monkeypox Sop)जारी की गई। एसओपी में मुख्यतः राज्य के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा विदेश यात्रा से खासकर मंकीपॉक्स से प्रभावित देशों से लौटने वाले लोगों पर नजर रखने, लक्षण की स्थिति में उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने और ऐसे लोगों को रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
डॉ. राजेश कुमार के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल मंकीपॉक्स को कोई केस नहीं है। कहा कि विभाग मंकीपॉक्स वायरस से रोकथाम के लिए पूरी तरह से तैयार है।