Car Accident: ऋषिकेश। जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के सैंजी स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में तैनात प्रबंधक की कार बदरीनाथ हाईवे पर व्यासी के समीप गंगा में मिली। अभी बैंक प्रबंधक का पता नहीं चला है, कार में अन्य सवारों को लेकर भी संशय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार कौलागढ़ निवासी अमित ब्रेजा सोमवार दोपहर दो बजे देहरादून से सैंजी के लिए रवाना हुए थे। शाम 7 बजे के आसपास उनकी आखिरी लोकेशन व्यासी के पास मिली थी। कैंट थाने में एक दिन पहले ही उनके पिता द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराए जाने के बाद मुनिकीरेती के अंतर्गत व्यासी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आखिरी लोकेशन के आधार पर सर्च शुरू किया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण के मुताबिक व्यासी के पास एक कार गंगा से बरामद हुई है। घटनास्थल के आसपास पहाड़ी पर कुछ सामान आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक परिजय पत्र बिखरा मिला। जो कि अमित ब्रेजा का था। बताया कि कार के बाहर निकाले जाने के बाद की अन्य जानकारी मिलनी संभव है।