देहरादून। सहायक निदेशक शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने शिक्षा सचिव चंद्रेश कुमार यादव से प्रबंधकीय संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लंबित वेतन को जारी करने का आग्रह किया।
बृहस्पतिवार को सहायक निदेशक शिक्षा डॉ. घिल्डियाल ने सचिव शिक्षा चंद्रेश कुमार यादव से मुलाकात की। इसबीच वार्ता के दौरान घिल्डियाल ने संस्कृत विद्यालयों के हालातोंं से सचिव को अवगत कराया। जिसपर सचिव ने समुचित कार्यवाही के बारे बात कही। बताया कि शासनादेशों के अनुसार शिक्षकों और कर्मचारियों का लंबित वेतन जारी किया जाएगा।
वहीं, सहायक निदेशक घिल्डियाल ने सचिव से विभाग में जनपदों के आहरण-वितरण का अधिकार माध्यमिक शिक्षा से हटाकर उपनिदेशक अथवा निदेशक को देने का आग्रह किया। जिसपर सचिव ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।