
रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास एक वाहन ऊपर पत्थर गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे से जनपद के कई हिस्सों में भारी तूफान और बारिश शुरू हुई। इसी दौरान बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंपो ट्रैव्लर संख्या डीएल 1वीसी 4832 रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर जा रहा था। इसबीच नरकोटा के पास एक बड़ा पत्थर वाहन के ऊपर गिर गया।
बताया जा रहा है कि वाहन चालक द्वारा तत्काल ही वाहन को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने टेंपों में सवार दो घायलों को मृत्यु घोषित किया। अन्य घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की।