
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अन्नोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को खाद्यान्न के किट वितरित किए। इसके साथ ही एक महीने में प्रदेश की सभी राशन दुकानों में 14 लाख राशन थैले बांटे जाएंगे।
सोमवार को सीएम आवास स्थित जनता दर्शन हाल में मुख्यमंत्री धामी ने छह लाभार्थियों को किट प्रदान कर अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। धामी ने कहा कि कोरोनाकाल में केंद्र सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया। संकट के समय केंद्र और राज्य सरकार हमेशा देश के लोगों के साथ खड़ी है।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020 में लाखों परिवारों को आठ महीने प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न और दाल दी गई। जबकि इस वर्ष 2021 मई से नवंबर तक प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न दिया जा रहा है। वहीं आत्मनिर्भर भारत योजना में प्रवासियों और अवरूद्ध प्रवासियों को केंद्र से प्रति व्यक्ति 5 किग्रा चावल और एक किलो चना मिल रहा है।
बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में अगस्त 2020 से राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी लागू है। जिसमें अन्य राज्यों के प्रवासी परिवारों को खाद्यान्न सुरक्षा दी जा रही है। राज्य खाद्य योजना में वर्ष 2020 और 2021 में 10 लाख परिवारों को प्रति कार्ड साढे 12 अतिरिक्त खाद्यान्न सब्सिडी दरों पर दिया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और राज्य खाद्य योजना में 24 लाख परिवारों को 2 किग्रा चीनी 25 रुपये की दर से दी गई।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि अन्नोत्सव कार्यक्रम के प्रथम चरण में राज्यभर की राशन की दुकानों से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश आगे बढ रहा है। युवा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने जनहित में कई आयाम स्थापित किए हैं।
इसबीच मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिलों के कई लाभार्थियों से बात की। कार्यक्रम में विधायक राम सिंह कैङा, सचिव बीएस मनराल, डीएम देहरादून आर राजेश कुमार, अपर सचिव प्रताप शाह, वर्चुअल माध्यम से विधायक सुरेश राठौर, चंदनराम दास आदि मौजूद रहे।