Breaking News: दरोगा भर्ती की भी होगी जांच, सीएम ने दिए आदेश
Daroga Recruitment 2015 Uttarakhand: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 2015-16 में हुई एसआई भर्ती की जांच के आदेश दे दिए हैं। कहा कि, दोषियों पर रासुका और गैंगस्टर लगाने के साथ संपत्ति भी जब्त की जाएगी। शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय ने दरोगा भर्ती की जांच विजिलेंस या अन्य स्वतंत्र एजेंसी से कराने का प्रस्ताव सरकार को भेजा।
बताया जा रहा है कि 339 पदों पर दरोगा भर्ती की परीक्षा पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के भर्ती घपले के अलावा दो और भर्तियों की जांच एसटीएफ को मिलने के बाद 2015-16 की भर्ती पर सवाल उठाने वाली तमाम पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। लगातार सवाल उठ रहे थे कि दूसरी भर्तियों में खुलासे करने वाला पुलिस महकमा अपनी ही भर्तियों की जांच क्यों नहीं कर रहा है?
विभागीय सूत्रों ने बताया कि पुलिस ही पुलिसकर्मियों की जांच करती तो इस पर सवाल उठने लाजिमी थे। इसी कारण पुलिस मुख्यालय ने इसकी जांच विजिलेंस या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से कराने का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा।
यह मामला तब उछला, जब हालिया भर्ती घपले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत के साथ वर्ष 2015-16 की भर्ती के दो दरोगाओं की फोटो वायरल हुई। सोशल मीडिया पर भर्ती के समय खुद हाकम सिंह ने इसे डाला था।