
Uttarakhand Assimbly Chunav 2022: देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड सौजन्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य में विधानसभा चुनाव की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि प्रदेश में 14 फरवरी को दूसरे फेस में एक चरण में मतदान होगा। नामांकन की प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू हो जाएगी। जबकि नतीजे सभी पांच राज्यों में मतदान संपन्न होने के बाद 10 मार्च को आएंगे।
सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में आज से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। अगले 48 घंटे में प्रदेश भर में तमाम सरकारी संपत्तियों पर राजनीतिक दलों के विज्ञापन संबंधी होर्डिग्स, बनैर और अन्य प्रचार सामग्री को हटा लिया जाएगा। बताया कि सरकारी संपत्ति पर विज्ञापन के लिए निर्वाचन आयोग से इजाजत लेनी होगी।
उन्होंने बताया कि आज से ही सरकारी मद से कोई भी विज्ञापन जारी नहीं होगा। वहीं पेड न्यूज पर भी नजर रखी जाएगी। बताया कि प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव के लिए आज से फ्लाइंग स्कॉर्ड तैयार होगी। इसके अलावा अवैध शराब, पैसा, प्रलोभन आदि पर कड़ी नजर के साथ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा। संबंधित जिलों में डीएम जनसभाओं का स्थान, कोविड नियमो का पालन, लोगों की संख्या, सोशल डिस्टेंसिंग आदि को तय करेंगे।
बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी होगी, 29 जनवरी को प्रपत्रों की छंटनी की जाएगी। दावेदार 31 जनवरी को नाम वापस ले सकेंगे।