बड़ा हादसाः तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 20 से अधिक के मरने की खबर
Big Accident: उत्तरकाशी। यमुनोत्री राजमार्ग पर डामटा के पास तीर्थयात्रियों की एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 20 से अधिक यात्रियों की मौत की खबर है। सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ के बचाव दल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुट गए। बस में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के यात्री सवार बताए जा रहे हैं।
हरिद्वार से यमुनोत्री जा रही बस संख्या यूके-04 1541 डामटा के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने के दौरान परखच्चे उड़ गए। खाई तक शव बिखर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस ओवर लोड थी। सूचना के बाद डीएम अभिषेक रूहेला मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहाड़ पर बिखरे शवों को निकाला जा रहा है। फिलहाल मीडिया की रिपोर्ट्स में अनुसार 20 से अधिक यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।