चारधामः 70 हजार रजिस्ट्रेशन, 6 हजार ने किए दर्शन
तीर्थस्थलों सहित पड़ावों पर भी रौनक, हेमकुंड और लोकपाल भी पहुंच रहे श्रद्धालु

शिखर हिमालय डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही चारों तीर्थस्थलों और पड़ावों में रौनक आ चुकी है। हालांकि अभी यात्रियों की संख्या कम है। बावजूद इसके देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास की संख्या करीब 70 हजार पहुंच गई है। 18 से 21 सितंबर तक चारों धामों में छह हजार श्रद्धालुओं के दर्शन करने की खबर है।
चारधाम यात्रा के लिए एसओपी के साथ दर्शनार्थी बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंच रहे हैं। इससे तीर्थों को जाने वाले रास्तों के पड़ावों पर भी तीर्थयात्रियों से सन्नाटा टूट रहा है। धामों में कुछ व्यवसायियों ने भी यात्रियों की सुविधा के लए अपने प्रतिष्ठान, लॉज, होटल खोल दिए हैं।
गढ़वाल आयुक्त और देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि यात्रा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। बताया कि 20-21सितंबर को बदरीनाथ के लिए 8237, केदारनाथ के लिए 1435, गंगोत्री के लिए 5750 और यमुनोत्री धाम के लिए 1981 ई-पास जारी किए गए। 21 तक कुल 69,217 से अधिक ई पास जारी किए गए।
चारों धामों में 21 सितंबर अपराह्न तक 1316 तीर्थयात्री पहुंचे। बदरीनाथ धाम 445, केदारनाथ में 429, गंगोत्री में 158 और यमुनोत्री में 284 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। जिनकी कुल संख्या 6,059 हो चुकी है।
बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि धामों में एसओपी के अनुपालन के तहत दर्शनों की व्यवस्था संचालित की जा रही है। मंदिरों के प्रवेशद्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने बताया कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा व्यवस्थाओं को दुरस्त किया गया है।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चार धाम के अलावा रूद्रनाथ, तुंगनाथ, रूद्रनाथ, योगबदरी पांडुकेश्वर, ध्यान बदरी उर्गम, भविष्य बदरी सुभाई (जोशीमठ) वृद्ध बदरी अणीमठ समेत बोर्ड के अधीन मंदिरों में भी 700 से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे हैं। गोविंदघाट गुरुद्वारा से सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब और लोकपाल तीर्थ में भी मंगलवार को 146 श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे।