उत्तराखंडः राज्य में Corona के आज 331 केस, 1 मौत
Corona Update Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड में आज भी कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 300 से ज्यादा केस सामने आए। हर दिन बढ़ रहे ग्राफ के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क मोड में है। आज राज्य में 331 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को अल्मोड़ा में 6 ,बागेश्वर में 2, चमोली में 7, चंपावत ने 1, देहरादून में 136, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 53, पौड़ी गढ़वाल में 8, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 34, टिहरी गढ़वाल में 11, उधमसिंहनगर में 38 और उत्तरकाशी में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
वहीं कोरोना संक्रमण के चलते एम्स ऋषिकेश में एक व्यक्ति मौत हुई है। आज 237 रिपोर्ट नेगेटिव रही। जिसके बाद प्रदेश में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1835 हो चुकी है। इस वर्ष अब तक 99423 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। राज्य में इस वर्ष मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 299 हो गया है।